दुबई एयर शो के दौरान एलसीए तेजस दुर्घटना में शहीद हुए विंग कमांडर नमांश स्याल का पार्थिव शरीर रविवार सुबह कोयंबटूर के सुलूर एयर बेस लाया गया। भारतीय वायु सेना ने उनके साहस और सेवा का सम्मान करते हुए विशेष विमान से उन्हें भारत लाया। अमीराती रक्षा बलों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। परिवार, पड़ोसी और गांव के लोग शोक में डूब गए। यह घटना न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे देश के लिए गर्व और दुख का मिश्रण है। भारतीय वायु सेना ने दुर्घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित की है। <br /> <br />#WingCommanderNamanshSyal #IAF #TejasCrash #DubaiAirShow #SaluteToHero #ShahidPilot #IndianAirForce #Coimbatore #AirForceNews #IndiaMourning<br /><br />~ED.106~HT.408~GR.124~
